गर्मी में खूब पानी पिये वर्ना होगी यह बीमारी...

अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाले पसीने से लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे लोगों को चक्कर आना,पैरों में जलन जैसे अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं इस मामले में किडनी में पथरी होने की समस्या भी देखने को मिली है।

नवी मुंबई स्थित वोक्हार्ट हॉस्पिटल के यूरोलोजिस्ट डॉक्टर सोमण के अनुसार भारत में 8 मिलियन से अधिक लोगों को गुर्दे की पथरी की समस्या है और उनमें से 50 फीसदी से अधिक लोग देरी से उपचार शुरू कराते हैं। डॉ. सोमण ने आगे बताया कि गर्मी में काफी पसीना होता है जिससे शरीर का पानी पसीने के रूप में बाहर निकल जाता है इसीलिए पेशाब भी कम लगती है। सोमण आगे कहते हैं कि शरीर में पानी की कमी होना किडनी को प्रभवित करता है। पानी की कमी से किडनी में नमक की मात्रा बढती जाती है जो कुछ समय बाद एक टुकड़े का रूप ले लेता है और जिसे बाद में ऑपरेशन के जरिये निकाल दिया जाता है। सोमण के अनुसार नवी मुंबई में किडनी स्टोन और अन्य किडनी से संबंधित बीमारियों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।

सोमण बताते हैं कि अनेक पदार्थों में ऑक्सलेट नामका एक तत्व पाया जाता है जिससे किडनी स्टोन होने की आशंका रहती है। अधिक देर तक पेशाब रोकना भी हानिकारक है। गर्मी में लोग रास्तों के किनारे बिकने वाले बर्फ, शरबत भी पीते हैं जो कि हानिकारक होते हैं। इससे उल्टी और जुलाब होने की आशंका रहती है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़