कल्याण डोंबिवली में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

मुंबई से सटे ठाणे के कल्याण-डोंबिवली (kalyan-dombiwali) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसके बाद यहां एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन (lockdown) बढ़ा दिया गया है। इससे पहले ठाणे-कल्याण (thane-kalyan) में 2 जुलाई से 12 जुलाई तक यानी 10 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था।

लेकिन इस बार कल्याण डोंबिवली नगरपालिका के कमिश्नर विजय सूर्यवंशी (KDMC commissioner vijay suryavanshi) ने 12 जुलाई सुबह 7 बजे से लेकर 19 जुलाई शाम 5 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं और चिकित्सा को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे।

म्यूनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि, जिस प्रकार कल्याण-डोंबिवली (kalyan-dombiwali) में 2 से 12 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। उसमें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक डेयरी, किराने का सामान और मेडिकल शुरू किया गया था, और शाम 7 बजे तक मेडिकल दूकान को शुरू रखने की मोहलत दी गई थी, उसी प्रकार इस बार भी सभी नियम पहले की तरह लागू रहेंगे।

नगरपालिका ने नागरिकों से निम्न अपील की है,

जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।

यदि आप बाहर जाना चाहते हैं, तो मास्क पहन कर ही बाहर निकलें।

बाहर से घर से आने के बाद हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

 हाथ-पैर धोएं।

भोजन में लहसुन, अदरक, हल्दी का उपयोग बढ़ाएँ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़