नालेसफाई काम में लापरवाही करनेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करे- महापौर

मुंबई में बारिश के दस्तक देने में अब काफी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में मुंबई में नाला साफाई एक बड़ी समस्या बन सकता है। मुंबई के महापौर ने आदेश दिया है की नालेसाफाई के काम में लापरवाही करनेवाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दरअसल कुछ ही दिन पहले महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने शहर में चल रहे नालेसफाई की कार्यो का जायजा लेते हुए कहा था की अगर इस बार बारिश में मुंबई डुबती है तो इसके लिए मेट्रो का कार्य जिम्मेदार होगा।

यह भी पढ़े- खबर काम की: सडकों पर दिखे गड्ढा, तो अपने वॉर्ड के इन वॉट्सऐप नंबर पर कीजिये शिकायत

इस जांच दौरे में महापौर के साथ साथ बीएमसी के नेता भी थे। एमटीएनएल ब्रिज, बिकेसी की मिठी नदी के साथ साथ घाटकोपर का लक्ष्मीबाग नाला, भांडुपमधील उषा नगर नाला, बॉम्बे ऑक्सिजन नाला, बाऊंड्री नाला, मानखुर्द नाला, देवनार नाला जैसे कई नालों का निरिक्षण किया था और पाया था की नाले सफाई का काम पूरा ही नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े- मुंबई में मिल रही है जहरीली आइसक्रीम!

महापौर ने सुझाव दिया कि नाले सफाई के बाद मिट्टी निकालने के लिए मिट्टी को निश्चित जगह पर रखा जाना चाहिए। जिससे बारशि के समय किसी खास तरह की तकलीफों की समस्या का सामना ना करना पड़े।

अगली खबर
अन्य न्यूज़