मनसे नेता ने बीजेपी विधायक पर लगाया मराठी फेरीवालों को परेशान करने का आरोप

बोरीवली (Borivali) से बीजेपी (BJP) विधायक सुनील राणे (Sunil rane)  पर एक स्थानीय मराठी फेरीवाले महिला  ने व्यवसाय न करने देने का आरोप लगाया हैं। फेरीवाले के अनुसार विधायक सुनील राणे की शिकायत के बाद  बीएमसी ने उनकी गाड़ी को उठा लिया। इस मामले में अब मनसे  भी महिला के साथ खड़ी हो गई हैंम मनसे नेता नयन कदम ने कहा कि विधायक सुनील राणे इलाके ने मराठी मानुस के9 व्यवसाय करने में तकलीफ पैदा कर रहे है। 

महिला का कहना है कि"  लॉक डाउन के कारण मेरी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, मेरे पति का रिक्शे में एक्सीडेंट होने के कारण उनको काफी चोट आई है  और उनको आंखों से कम दिखता है जिसके कारण वो कोई काम नही कर सकते है, मेरे तीन बच्चे है जो पढ़ाई करते है, परिवार का खर्च उठाने के लिए मैंने नाश्ते के धंधा शुरू किया, लेकिन विधायक सुनील राणे ने बीएमसी में शिकायत कर मेरी गाड़ी उठवा ली' 

मनसे नेता नयन कदम (Nayan kadam)  ने कहा कि" मनसे मराठी व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, चाहे उनके बीजेपी के विधायक हो या सांसद, मराठी मानुस आज अगर अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है और अगर विधायक खुद बीएमसी से बोलकर उनकी गाड़ी उठवा रहे है तो मनसे हमेशा मराठी माणूस के साथ खड़ी है, बोरीवली में अभी भी कई जगहों पर अवैध तरीको से  परप्रांतिय फेरीवाले बैठे है उनकी तरफ बीएमसी का ध्यान नही जाता"

अगली खबर
अन्य न्यूज़