चेंबर स्लैब ने बढ़ाई ट्रैफिक समस्या

शिवाजी तालाब- भांडुप पश्चिम के शिवाजी तालाब चौक सड़क पर बनाया गया एमटीएनएल चेंबर का स्लैब सोमवार दोपहर अचानक ढह गया। दोपहर का वक्त होने के चलते सड़क पर वाहनों का अावागमन कम था इस वजह से कोई दुर्घटना नहीं घटी। चेंबर के खुल जाने से भांडुप,गाढवनाका,कांजुरमार्ग,कोकणनगर,नरदास नगर,टेंभीपाडा मार्ग से आने वाली गाड़ियों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि गड्ढे को जल्द ठीक किया जाए। वहीं एमटीएनएल अधिकारी इसे ठीक होने में तीन दिन लगने की बात कह रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़