मुंबई - तकनीकी कारणों को वजह से वेस्टर्न रेलवे 15 से 20 मिनट देरी से

तकनिकी खराबियों के कारण वेस्टर्न रेलवे 15 से 20 मिनिट देरी से चल रही है। कई गाड़िया फिलहाल देरी से चल रही है। दादर स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण, सभी अप और डाउन फास्ट लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। (Mumbai local train Western Railway delayed by 15 to 20 minutes due to technical glitch)

ठिक करने की कोशिस जारी 

सुबह सुबह कामकाजी दिन होने के कारण लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ा। यात्रियो को उनके काम पर पहुंचने मे भी काफी दिक्कते हुए। रेलवे ने साफी जारी की है इसपर कार्रवाई की जा रही है और मामले को जल्द से जल्द ठिक किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े-  मुंबई - शहर को भारी बारिश से राहत

अगली खबर
अन्य न्यूज़