मुंबई- पश्चिम रेलवे 10 से 20 मिनट देरी से

सप्ताह के पहले ही दिन मुंबई में काम करनेवालो पर भारी मार पड़ी है।  मुंबई मे  पश्चिम रेलवे ( western railway) की लोकल सेवा ( local train )  फिलहाल 10 से 20 मिनट की देरी से चल रही है। वैतरणा-विरार के दौरान सिग्नल सिस्टम फेल होने से लोकल देरी से चल रही है। लोकल ट्रेन के देरी से चलने के कारण पश्चिम रेलवे के स्टेशनो पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़