गटर का कीचड़ सड़क पर

नेहरु नगर - बीते 15 दिनों ले कुर्ला नेहरु नगर स्थित अनेक जगहों पर गटर की सफाई का काम शुरु है। गटर से निकला कीचड़ सड़कों पर डाला गया है, इसे ना उठाने की वजह से खासकर विद्यार्थियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस परिसर में बीएमसी और स्वामी विवेकानंद एज्यूकेशन सोसायटी ऐसे दो स्कूल हैं। जिसके चलते दोपहर और शाम के वक्त यहां भारी भीड़ होती है। यहां पर मच्छर का भी साम्राज्य स्थापित हो गया है। स्थानीय रहिवासी नितिन महाडिक की मांग है कि कीचड़ को सड़क पर से जल्द से जल्द उठाया जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो विद्यार्थी बड़ी संख्या में बीमार पड़ सकते हैं।


अगली खबर
अन्य न्यूज़