ओला-उबर ड्राइवर एक बार फिर से जाएंगे हड़ताल पर

12 दिनों तक चली हड़ताल वापस लेने के बाद ओला और उबर के ड्राइवर एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते है। चालकों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। एक ओर पेट्रोल-डीजल के दामों से प्रभावित, दूसरी ओर काम शुरू करने से पहले ड्राइवरों को कंपनी की ओर से किए गए वादे पूरे नहीं होने के चलते ड्राइवरों ने पिछले दिनों हड़ताल की थी। चालकों का कहना है की पनी और परिवहन मंत्रालय ने समय पूरा होने के बाद भी उनकी मांगो को स्वीकार नहीं किया है जिसके कारण वह एक बार फिर से हड़ताल पर जाएंगे।

 17 नवंबर को एक बार फिर से हड़ताल

ओला और उबर चालको ने 17 नवंबर को एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। हड़ताल पर जाने के साथ ही 19 नवंबर को ओला और उबर के ड्राइवर मंत्रालय की ओर मोर्चा लेकर जाएंगे। हाल ही में बढ़े ईंधन के दामों से ड्राइवरों की कुल आय प्रभावित हुई है।

हालांकी उबर की ओर से इस मामले में एक बयान जारी कर कहा गया है की " तेल की बढ़ीत किमतों को देखते हुए उबर की ओर से नैशनल फ्यूअल प्राइस इंडेक्स तैयार की गई है, इससे देशभर में ड्राइवरों की बराबर कमाई होगी। इस योजना की शुरुआत मुंबई से की जा रही है। इसके अलावा उबर की ओर से ड्राइवरों को स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा और माइक्रो लोन देने की व्यवस्था भी की जा रही है।

यह भी पढ़े- 21 नवंबर को बीस हजार से ज्यादा किसान और आदिवासी मुंबई पहुंचेंग

अगली खबर
अन्य न्यूज़