15 अगस्त को देखते हुए देश में अलर्ट ,मुंबई और दिल्ली में खास निगरानी

15 अगस्त के मद्देनजर मुंबई सहीत कई महानगरों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।खतरे की संभावना को देखते हुए नौसेना ने समुद्र तट की सुरक्षा बढ़ा दी है और अलर्ट पर है। नौसेना ने अपने नेवल बेसों को सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी है।नौसेना का मुंबई बेस इसके पश्चिमी कमांड का मुख्यालय है। वहीं उत्तरी कर्नाटक का करवार देश का सबसे बड़ा नेवल बेस है। धारा 370 के हटने के बाद से पहले से ही मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है। 

इससे पहले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत के इस फैसले से पुलवामा जैसी घटनाएं हो सकती हैं, यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक पारंपरिक युद्ध भी शुरू हो सकता है।

एयरपोर्ट की भी बढ़ी सुरक्षा 

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो यानी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सोसाइटी ने सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।  इन सभी एयरपोर्ट को सुरक्षा जांच बढ़ाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने और आतंकी हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के और कड़े कदम उठाने को कहा गया है।

यह भी पढ़े- राज ठाकरे ने अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

वीडियों- आखिर क्या है धारा 370 का सच?

अगली खबर
अन्य न्यूज़