जब एक ही सड़क का दो बार हुआ नामकरण

  • सत्यप्रकाश सोनी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कांदिवली- बीएमसी चुनाव अब सर पर है। पार्टियों के इच्छुक उम्मीदवार इस सोच मे लगे है की क्या करे की जनता का ध्यान सिर्फ हमारे कामों पर लगा रहे । फिर चाहे एक ही कार्य का दो बार उद्घाटन क्यों ना करना पड़े? कांदीवली पूर्व के हनुमान नगर महिंद्रा येलो गेट के सामने जेतवन बुद्ध विहार रोड का नामकरण 2 साल पहले ही महानगर पालिका ने कर दिया था। लेकिन यहाँ की नगरसेविका अजंता यादव ने इस कार्य का श्रेय लेने के लिए 2 साल बाद फिर से इस रोड के नामकरण का कार्यक्रम रखा। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे।

तो वही बीजेपी के उत्तर मुंबई सचिव सुधिर शिंदे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस किसी और के द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेना चाहती है, जिसका बीजेपी आनेवाले समय में विरोध करेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़