खुले गटर से जीना हुआ मुहाल

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

धारावी- श्री गणेश विद्यामंदिर स्कूल परिसर का गटर खुला होने से स्थानीय रहिवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर गटर हमेशा पानी से भरा रहता है। इलाके में रहने वाले 90 फीसदी दक्षिण भारतीय महिलाएं पापड़ बनाने का व्यवसाय करती हैं। वे घर के बाहर बैठकर पापड़ बनाती हैं। लेकिन गटर खुला होने के चलते वहां पर हमेशा दुर्गंध उठती रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार पालिका से इसकी शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पालिका की लापरवाही के चलते रहिवासियों के स्वास्थ्य को हमेशा खतरा बना रहता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़