आज के जमाने में बच्चों को कई तरह के दबाव का सामना करना पड़ता है। पढ़ाई के साथ साथ एकस्ट्रा एक्टीविटज पर भी आझ के जमाने में स्कूल के साथ साथ पैरेट्स भी काफी जोर लगाते है। जिससे बच्चे कई बार तनाव में आ जाते है। बच्चों को इन सभी तनाव से मुक्त रखने में सबसे अहम रोल होता है उनके पैरेंट्स का। शिवसेना शाखा क्रमांक 105 शाखाप्रमुख दीपक सावंत की ओर से पैरेट्स के लिए एक खास पहल का आयोजन किया।
इस आजोयन में परिजनों को समझाया गया की उन्हे बच्चों के साथ किय तरह पेश आना चाहिए। बच्चों की क्या मनोदशा होती है। बच्चों पर पढ़ाई का बोझ ना डाले बल्की गलती होने पर उन्हे प्यार से समझाए।