एमएमआरडीए के इस कार्य से उठे सवाल...

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

दहिसर - दहिसर पश्चिम स्थित रेलवे स्टेशन के सामने पर बने स्कायवॉक का १० फुट लंबा स्लैब अचानक गिर गया। उस समय काफी लोग नीचे से आ जा रहे थे। जब स्काईवाक का हिस्सा गिरा उस समय उसकी चपेट में एक व्यक्ति आया जो घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। खबर मिलते ही एमएचबी पुलिस और मनपा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये और उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से मलबे को हटावाया। चश्मदीदों के मुताबिक यह स्कायवॉक 8 साल पहले एमएमआरडीए ने बनाया था उसके बाद से कोई रिपेयरिंग का काम नहीं किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़