कल्याण में सभी दूकानों को खुलने की मिली मंजूरी

कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र यानी KDMC में तालाबंदी से अब राहत दी गई है। अब KDMC प्रशासन ने दुकानदारों को पूरे दिन दुकानें खोलने की अनुमति देे दी है। लेकिन इसके लिए लॉकडाउन नियमों (lockdown rule) का पालन करना आवश्यक होगा।

अब तक शहर में लॉकडाउन (lockdown) के कारण दूकानें सम बिषम (odd-even) आधार पर खोली जा रहीं थीं। यानी सड़क के एक तरफ की दुकानें पहले दिन खुली रहेंगी तो दूसरे दिन सड़क के दूसरे साइड की दुकानें दूसरे दिन खुली रहेंगी। लेकिन अब इस नियम को निरस्त कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर की दुकानों को रोज़ाना खुले रहने की अनुमति दे दी गई है।

जुलाई के अंत तक कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र (KDMC) में कोरोना वायरस के कारण सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था, क्योंकि उस समय तक कोरोना (Coronavirus) का प्रसार काफी तेज गति से हो रहा था और काफी संख्या में मरीज सामने आ रहे थे।

हालांकि अब कोरोना (COVID-19) के प्रसार में कमी हो गई है। अगस्त महीने मेंं 'मिशन बिगिन अगेन' (Mission begin again) के तहत काफी क्षेत्रों में ढील दी गई। और इसी ढील में अब दूकानों को रोज खुली रखने का निर्णय लिया गया है।

इसके पहले पूर्व विधायक नरेंद्र पवार (former mla narendra pawar) ने ठाणे जिला कलेक्टर, ठाणे के पुलिस कमिश्नर और ठाणे के ही म्यूनिसिपल कमिश्नर को पत्र लिखकर शहर में दुकानें खोलने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में कई दूकानदारों और छोटे बड़े उद्योग धंदे वालों को वित्तीय संकटों का सामना करने की बात कही थी।

यही नहीं उन्होंने लेटर में यह भी लिखा था कि, दूकान और अन्य संस्थाओं में काम करने वाले श्रमिकों को पूर्ण वेतन का भुगतान करने की आवश्यकता है। इसीलिए दूकानों को खुली रहने की अनुमति दी जाए।

लॉकडाउन के कारण पिछले छह महीनों से वित्तीय संकट का सामना कर रहे कई दुकानदारों और उद्योगपतियों की स्थिती अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है, लेकिन अब नियमित दूकानें खुली रहने से उन्हें काफी राहत मिली होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़