मेट्रो-3 विवाद : कोर्ट में फिर से दाखिल हुई याचिका

वर्ली के रहिवासी कुणाल बिरवाडकर ने मुंबई हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है, जिसके अनुसार उन्होंने एमएमआरसी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने मेट्रो-3 को हरी झंडी दे दी है। लेकिन कोर्ट के दिए गये निर्देशों के आधार पर पेड़ो को काटने और अन्य कार्यों के लिए एक समिति की स्थापना की जायेगी, जिसकी देखरेख में ही सारे कार्य होंगे।

लेकिन याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि समिति की स्थापना से पहले ही एमएमआरसी कफ परेड, ओवल मैदान, चर्चगटे, वर्ली, सिद्धीविनायक जैसे स्थानों पर पेड़ों को काटने का काम कर रहा है। इसी के मद्देनजर कुणाल बिरवाडकर ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई 26 मई को होगी।

रात का काम हो बंद
मुंबई लाइव ने खबर छापी थी कि एमएमआरसी रात के करीब 2 या 3 बजे पेड़ों को काटने का काम करता है। इस खबर की आधार पर सेव ट्री की सदस्य तस्मीन शेख ने मांग की कि मेट्रो को रात का कार्य बंद करना चाहिए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़