वर्सोवा में कचरा मुक्ती अभियान

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

वर्सोवा - कचरा और डेंग्यू मुक्त वर्सोवा अभियान के अंतर्गत भाजपा विधायक डॉ. भारती लव्हेकर के नेतृत्व में वॉर्ड क्र. 61, 63 में 12 नवंबर को शाम 5 बजे से कुरेशी कंपाउंड के एवरशाइन कॉस्मिक सोसायटी के सामने बीएमसी कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई की गयी। इलाके मे तीन घरों मे डेंगू के लार्वा भी मिले। अभियान में वर्सोवा विधानसभा अध्यक्ष कमलेश शर्मा ,महामंत्री रवी गुप्ता, निलेश दाभोडकर गोविंद महावरकर, महिला उपाध्यक्ष उर्मिला गुप्ता, रंजना पाटील, किरण गुलानी, सुनील मौर्या, महेश चौहान, राजा चौहान भी उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़