KEM अस्पताल में मृतक के परिवार वालों का हंगामा

मुंबई के सीवरी ईलाके में दो गड़ियों के बीच एक्सीडेट हुआ था जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे।जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।सोमवार को मुंबई के KEM अस्पताल में मृतक के परिवार वालों ने हंगामा किया। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ड्राइवर को बचा रही है।

मृतक के परिवारवाले और उनके दोस्तो ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया और इसके साथ ही तोड़फोड़ भी की। परिवारवालों का हंगामा देख अस्पताल की सुरक्षा को बड़ा दिया गया और पुलिसवालों को भी तैनात किया गया था। पुलिस ने परिजनों को रोकने  की कोशिश भी हालाँकि परिजनों में काफी आक्रोश था। गुस्साए लोग अस्पताल के ओपीडी में भी घुस गए। 

क्या चाहते है परिवारवाले

दरसल परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ड्राइवर को बचा रही है। परिवारवालों की मांग है कि पुलिस ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उसे सजा दी जाए। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार नही करती है तब तक वो प्रदर्शन करते रहेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़