नवरात्रि में समाजमंदिर का उपहार

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

जोगेश्वरी पूर्व- लोटस पार्क के पास वीर सावरकर क्रीडांगन में जयकोच पर समाज कल्याण केंद्र की नई इमारत का भूमि पूजन किया गया। नागरिकों की मांग को देखते हुए 5 हजार चौफूट एक मंजिली प्रस्तावित समाजमंदिर को बनाने के लिए उद्योगमंत्री सुभाष देसाई के हाथों इसका भूमि पूजन हुआ। इस समाज मंदिर को दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का नाम दिए जाने बात सुभाष देसाई द्वारा कही गई। इस खास मौके पर सांसद व शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर, विधायक सुनील प्रभू, महिला विभाग संघटक साधना माने, प्रभाग समिति अध्यक्षा लोचना चव्हाण, उपविभाग प्रमुख शशांक कामत, गोरेगांव विधानसभा संघटक स्नेहा गोलतकर, महिला उपविभाग संघटक पूनम वैद्य व सुमंगल कोलथलकर, नगर उप अभियंता वी.डी.कल्याणकर, शाखाप्रमुख अजित भोगले, महिला शाखा संघटक रजनी नावगे आदि मान्यवर उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़