ठेकेदार की वजह से लोगों को हो रही परेशानी

चेंबूर - पिछलें 15 दिनों से पीएल लोखंडे मार्ग पर बीएमसी के ओर से पाइपलाइन डालने का काम शुरू है। धीमी गति से चल रहे इस काम के कारण लोगों को काफी तकलीफ हो रही है। इस इलाके में गुरुनानक हाईस्कुल भी है जिसमें पढ़ रहे छात्रों को स्कूल छुटने के समय काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। दुकानदार मनोहर कांबले का कहना है कि पिछलें 2 दिनों से कामकरनेवाले अधूरा काम करके चले जा रहे है। लोगों को होनेवाली इस तकलीफ के ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़