शाहू नगर होगा चकाचक

हाल ही में मुंबई लाइव ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें दिखाया था कि कि किस तरह से शाहूनगर के नाले भरे हैं, इनकी साफ सफाई नहीं की जा रही है। मुंबई लाइव की खबर का असर यह हुआ कि बीएमसी ने नालों की साफ सफाई का अभियान छेड़ दिया है। नालों की सफाई बड़े रूप में जेसीबी की सहायता से की जा रही है।

शाहूनगर नालों की खबर मुंबई लाइव ने  27 अप्रैल को प्रकाशित की थी। जिसके बाद जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त रमाकांत बिरादार ने कहा था कि अप्रैल के आखिर या मई के पहले सप्ताह में नाला सफाई अभियान शुरु हो जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़