शिवसेना ने की 7 स्टेशनों के नाम बदलने की मांग

मुंबई - शिवसेना ने मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की है। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने ये मांग लोकसभा में की। इसमे पश्चिम, मध्य और हार्बर तीनों ही लाइनों के स्टेशनों के नाम शामिल है।

पश्चिम रेलवे-
1 .चर्नी रोड स्टेशन को गिरगांव स्टेशन करने की मांग
2. मुंबई सेंट्रल को नाना शंकर शेठ करने की मांग
3.एलफिंस्टन स्टेशन को प्रभादेवी करने की मांग

मध्य रेलवे-
1.करी रोड स्टेशन को लालबाग करने की मांग
2.सैंडहर्स्ट स्टेशन को डोंगरी करने की मांग

हार्बर रेलवे -
1. कॉटन ग्रीन स्टेशन को काला चौकी करने की मांग
2. रे रोड स्टेशन को नावघोडपदेव स्टेशन की मांग

अगली खबर
अन्य न्यूज़