स्कायवॉक बना कचरापेटी ।

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

ग्रेंटरोड- ग्रेंटरोड स्टेशन के बाहर के प्लाईओवर की हालत इन दिनो दयनिय बनी हुई है । फ्लाईओवर पर जगह -जगह कचरे फैले हुए है । जगह - जगह पर फ्लाइओवर पर लगे स्टील के बैरिकेड्स भी टूट गए है । पिछलें कई दिनों से इस फ्लाईओवर की देखरेख भी नहीं हो रही है । लोगों ने इसकी शिकायत बीएमसी से की है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़