संभलकर आगे गतिरोधक उखड़ा है

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुलुंड - मुलुंड स्थित गवाणपाडा रोड, केलकर कॉलेज, कंदील रोड, नीलम नगर रोड समेत पांच रस्ता में गतिरोधक की मरम्मत की शख्त जरूरत है। यहां के गतिरोधकों की हालत खस्ता है। केलकर कॉलेज के सामने कई बार हादसे भी हो चुके हैं। रहिवासियों का आरोप है कि इन गतिरोधकों की मरम्मत का काम मजबूती के साथ नहीं किया जाता है जिसके चलते ये जल्दी उखड़ जाते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़