आर दक्षिण पालिका कर्मचारी कर रहे खादी का इस्तेमाल

गांधी जी के कदमो पर चलते हुए कांदिवली के आर दक्षिण विभात के कर्मचारियों ने खादी के कपड़े का इस्तेमाल शुरु किया है।

सप्ताह के हर गुरुवार को इस कार्यालय के कर्मचारियों खादी कपड़े पहनते है। पिछलें 3 सप्ताह से इस दक्षिण विभाग के कार्यालय के कर्मचारी इस खादी कपडे को हर गुरुवार पहनते है।

आर दक्षिण विभाग के सहाय्यक आयुक्त साहेबराव गायकवाड़ का कहना है की खादी के प्रचार प्रसार के लिए और लोगों ने खादी के प्रति उत्सुक्ता लाने के लिए इस तरह काकदम उठाया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़