चेंबूर के चरई तालाब से स्ट्रीट लाईट गायब

साठे नगर -  गणपति विसर्जन के दौरान बीएमसी ने चरई तालाब का सौदर्यीकरण कर उसमे स्ट्रीट लाईट लगाई थी। लेकिन गणपति विसर्जन के बाद इस तालाब से स्ट्रीट लाइट गायब हो गए है। तो वही कुछ स्ट्रीट लाइट के साथ तोड़फोड़ की गई है। तालाब पर सुरक्षा रक्षक भी नहीं है। स्थानिक रहिवाशी रमेश खवले का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होने कई बार बीएमसी से की है, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

.

अगली खबर
अन्य न्यूज़