उद्योगमंत्री ने लिया रानीबाग का जायजा

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

भायखला – भायखला स्थित वीरजीजा माता भोसले उद्यान (रानी बाग) व प्राणी संग्रहालय के आधुनिकीकरण का काम चालू है। इस काम का जायजा लेने सोमवार को राज्या के उद्योगमंत्री व मुंबई शहर के पालकमंत्री सुभाष देसाई पहुंचे। देसाई को अतिरिक्तम बीएमसी आयुक्तस (पूर्व उपनगर) संजय देशमुख ने परियोजना के अंतर्गत आने वाले काम की जानकारी देते हुए दौरा कराया। पालकमंत्री देसाई ने काम को दर्जेदार और समय पर पूर्ण करने की बात संबंधित अधिकारी से कही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़