कचरा भर भर के, पर कचरा कुंडी नहीं

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मस्जिद बंदर – कचरे की दुर्गंध से परेशान क्रॉफर्ड मार्केट के रहिवासियों ने कचरा कुंडी की मांग बीएमसी से की थी, लेकिन रहिवासियों की इस मांग को बीएमसी ने अभी तक पूरा नहीं किया है। इस परिसर में सिर्फ 4 कचरा कुंडी हैं। जो दोपहर तक भर जाते हैं और कचरा चारों तरफ फैलने लगता है। इसी वजह से रहिवासियों ने कचरा कुंडी को बढ़ाने की मांग की थी। रहिवासी विश्वास खरे का कहना है कि इस परिसर में फल का मार्केट है जिसका कचरा यहीं पर डालते हैं, जिसकी वजह से दुर्गंध और मच्छर फैल रहा है। बीएमसी को इस परिसर में कचरा कुंडी बढ़ाना चाहिए।  

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़