रेलिंग में फंसकर कटी महिला की उंगली

पश्चिम रेलवे के मालाड  स्टेशन पर सीढ़ियों से उतरते समय  रेलिंग के धारदार हिस्से के कारण एक महिला की उंगली कट गई।  51 साल की मीनल उमराव की  सीढ़ियों से उतरते हुए रेलिंग की नुकीली धार से उनकी आधी उंगली कट गई।

क्या है मामला 

बांद्रा की एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली उमराव बुधवार को सुबह 10:45 पर मालाड स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर सीढ़ियों से उतर रह थीं। उसी समय   रेलिंग की स्टील कैप में उनके दाएं हाथ की उंगली फंस गई। जिसके बाद उनका संतुलन खो गया और वह गिर गई , गिरने के बाद स्टील कैप  की धार से उनकी उंगली   कट गई। 

5000 रुपये का मुआवजा

उमराव को 5000 रुपये मुआवजा दिया गया है। उमराव की सर्जरी गुरुवार को होगी और उनकी उंगली दोबारा अटैच की जाएगी। पश्चिम रेलवे ने इस मामले की  गहन जांच की जाच की बात कहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़