कब मिलेगी सस्ती दाल?

मुंबई - राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले राज्य में चना दाल 70 रुपये किलों बचने कि बात कही थी। लेकिन दिवाली पर भी लोगों को यह सस्ती दाल नसीब नहीं हुई। आज भी कई बाजारों मे चना दाल कि किमत 135 से 145 रुपये प्रतिकिलो है। महंगाई से परेशान जनता को अब भी इस सस्ते दाल का इंतजार है। दुकानदार धनजी भाई सोलंकीं का कहना है कि अभी तक उनके पास 70 रुपये किलों वाली दाल अभी उन्हे मिली ही नहीं है। तो वही चना दाल को लेकर कोई भी सरकारी फरमान उन्हे अभी तक नहीं मिला है।

दुकान के नाम- दाल कि किमते/प्रति किलो

गंगाशी उमरजी एंड सन्स 136

मिलन मसाला स्टोर्स. 144

क्लासिक सुपर बाजार 140

अगली खबर
अन्य न्यूज़