asia cup: टूर्नामेंट में नहीं होंगे विराट कोहली

शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस टीम में चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला डिसीजन लिया है कि इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गयी है।  

टीम के उपकप्तान के रूप में शिखर धवन को चुना गया है इसके अलावा अंबाती रायडू, मनीष पांडे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम में जगह दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर एमएस धोनी तो रहेंगे ही साथ ही दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है। टीम में केदार जाधव को भी जगह मिली है तो वहीँ वहीं 20 साल के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाई है।

यह टूर्नामेंट यूईए में 15 से 28 सितंबर के बीच खेली जाएगी। भारत 19 सितंबर को अपना दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

 

भारत की 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक(विकेट कीपर), हार्डिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद

अगली खबर
अन्य न्यूज़