IPL में नाचती दिखेंगी चीयर लीडर्स और शोर मचाते हुए दर्शक

इंडियन प्रीमियर लीग 13 (IPL Season 13) वेे सीजन का पहला मैच 9 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। IPL की यह प्रतियोगिता 10 नवंबर तक चलेगी। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) और मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के बीच होगा। हालांकि, कोरोना (Coronavirus) संकट के कारण दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच नहीं देख पाएंगे। चूंकि ये मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे, इसलिए आईपीएल (IPL) टीम के मालिकों ने प्रतियोगिता के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं।

जैसा कि कोरोना (Covid-19) के कारण इस बार दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नही है जिसकी वजह से स्टेडियम खाली रहेगा। तो खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के एक अलग से ही व्यवस्था की जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार इस बार स्टेडियम में बड़ी बड़ी स्क्रीन लगी होंगी जिसमें दर्शक शोर मचाते हुए और चीयर लीडर्स (cheers leader) नाचते हुई दिखाई देंगी। जैसे जैसे विकेट गिरेंगे या फिर चौका-छक्का लगेंगे रिकॉर्डेड स्क्रीन पर दर्शक और चीयर लीडर्स दिखने लगेंगे। टीम मालिकों का यह आईडिया लोगों को जरूर पसंद आएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (sunrises Hyderabad) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से पूरे मैदान को खाली रखा जाएगा। नतीजतन, कई टीम मालिकों ने पहले ही चीयरलीडर्स के वीडियो बनाए हैं। ये वीडियो संबंधित टीमों के बीच मैच के दौरान चौके और छक्के मारने के बाद प्ले किया जाएगा।  इससे खिलाड़ियों को ऐसा महसूस नहीं होगा कि वे खुले मैदान में खेल रहे हैं।  और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, और खेल रोमांचक होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़