लापरवाही पड़ी भारी, लिफ्ट में फंसने से गई लड़की की जान

बांद्रा में एक 12 वर्षीय लड़की की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। मृतका का नाम कुनूत आरिफ झवेरी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बांद्रा के बेहरामपाडा की आशियाना इमारत के छठीं मंजिल पर कुनूत रहती थी। शुक्रवार शाम को कुनूत और उसकी ममेरी बहन नीचे खेलने के लिए जा रही थी। नीचे जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया। लिफ्ट के दरवाजे का कांच टूटा हुआ था। लिफ्ट देखने के लिए उसने दरवाजे के टूटे कांच में सिर डालकर देखने की कोशिश की। तभी अचानक ऊपर से लिफ्ट आ गई जिसमें उसका सिर फंस गया। जोरदार झटके के चलते उसकी मौत हो गई।

निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वासुदेव जमदाडे ने बताया कि उसे तुरंत भाभा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़