डेढ़ साल पहले का बदला

कुर्ला – एक युवक ने डेढ़ साल पहले का बदला रशीद शेख की जान लेकर पूरा किया है।

आरोपी मोहम्मद युनुस शेख उर्फ बबलू ने डेढ़ साल पहले रशीद शेख की लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद शेख ने युवक के साथ मारपीट की।

पर आरोपी ने डेढ़ साल बाद गुरुवार की आधीरात रशीद शेख पर चाकू से हमला कर बदला लिया। इस हमले में शेख की जान गई है। यह घटना कुर्ला स्थित एलबीएस मार्ग की है। शेख की पत्नी सायरा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़