एंटी करप्शन ब्युरो (ACB) ने बीएमसी के दो अधिकारीयों रघुनाथ पाटिल (47) और मो. अलिम शेखलाल तांबोली (51) रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ये दोनों मालाड इलाके में ड्यूटी करते थे और एक अवैध गोडाउन पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में इन्होने छह लाख रुपए की रिश्वत ली थी।
क्या था मामला?
रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता संजय (नाम बदला हुआ) मालाड इलाके का रहने वाला है जिसकी डेकोरेशन की एक दुकान है। साथ ही फिल्म की शूटिंग के लिए किराए पर सामान भी देने का काम करता है। शूटिंग के सामान को रखने के लिए संजय ने कुछ दिन पहले ही एक गोडाउन किराए पर लिया था, लेकिन गोडाउन का काम बीएमसी के नियमानुसार नहीं होने के कारण बीएमसी के दो अधिकारी मो. अलिम शेखलाल तांबोली और दिलीप रघुनाथ पाटील गोडाउन पर कार्रवाई करने की धमकी संजय को दे रहे थे। जब संजय ने इन दोनों अधिकारीयों से कार्रवाई नहीं करने की बात कही तो इन दोनों ने संजय से बदले में छह लाख रुपए मांगे।
इसके बाद संजय ने इन दोंनो की शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने जाल बिछाया और इन द्नोंओ को उस समय गिरफ्तार किया जब ये संजय से रिश्वत की पहली किश्त ले रहे थे। अब इन दोनों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।