मिथुन का फैन धराया

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

कस्तूरबा मार्ग - कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरी के मामले में अमित रतुल दास को हिरासत में लिया है। इसे बोरीवली इलाके में हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुंबई के कई पुलिस थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।

कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रविंद्र आव्हाड ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिथुन चक्रवर्ती का फैन है। वह मिथुन की तरह कपड़े पहनता था और कुरियर बॉय का काम करने के नाम पर बड़ी बड़ी सोसायटी में घुस जाता था। जिस किसी फ़्लैट का दरवाजा बंद देखता हथोड़े से ताला तोड़कर सामान चुराकर फरार हो जाता था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़