हालात ने बनाया चोर !

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मलाड – सरफुद्दीन शेख (42) को दो पत्नियों की जम्मेदारी ने चोर बना दिया। मलाड पुलिस ने छः अक्टूबर को एक शातिर चोर को पकड़ा था जो नवरात्रि, दिवाली गरबा के समय खड़ी कार का कांच तोड़कर कीमती सामन चुराकर भाग जाता था। उसने अभी तरक 30 से ज्यादा चोरियों के अजाम दिया है। सरफुद्दीन शेख है और आर्थिक हालत ठीक न होने क चलते उसने पत्नियों का भरण पोषण करने के लिए चोरी का रास्ता अपना।

अगली खबर
अन्य न्यूज़