इमारत की बालकनी ढही !

चूनाभट्टी – चुनाभट्टी स्थित 73 दत्ताराम निवास इस इमारत के तीसरे मंजिल की बालकनी अचानक ढह गई। हलांकि इस घटना में किसे के मरने की खबर नहीं है। घटना स्थल पर अग्निशमन दल की गाड़ियां पहुंची, उन्होंने सुरक्षित तीसरी मंजिल के परिवार वालों को बाहर निकाला। हलांकि बीएमसी ने पहले ही इस इमारात को धोकादायक घोषित किया था फिर भी लोग यहां निवास करते थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़