दिन में बैक...रात में मैखाना...!

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

क्या कभी आप ने ऐसी जगह के बारे में सुना हैं जहां दिन में तो बैक का काम होता है लेकिन रात होते ही वहां पर शराब की महफिले सजनें लगती है |  जी हां, शायद ये आपको सुनने मेंथोड़ा अजीब जरुर लगे लेकिन ये सच है |  मुंबई के दहीसर इलाके में स्थित बैक ऑफ इंडिया में दिन में तो बैक का काम चलता है लेकिन शाम होते ही यहां पर नशेड़ी शराब के जाम छलकाते है | दरअलस इसी बैक के बाजू में लोटस बार है जो बैक के जगह का अवैध तरीके से इसेतमाल करता है | ये जगह दिन  में बैक मे आए आम ग्राहकों के लिए होता हैं जहां वो लाइन लगाकर बैक का काम निपटाते है | लेकिन शाम होने के बाद लोटस बार इस जगह का इसेतमाल अपने धदे के लिए करने लगता है|  ताजुब्ब की बात ये ही की इस बैक से नजदीकी पुलिस चौकी की दूरी महज 200 मीटर है फिर भी ये गैरकानूनी धंदा खुब धड़ल्ले से चल रहा है | 

अगली खबर
अन्य न्यूज़