ठेकेदार को धमकी, बीजेपी विधायक सहीत 5 लोगों पर मामला दर्ज

 विक्रोली में एक ठेकेदार के साथ गाली गलौच करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में विक्रोली पुलिस ने एक विधायक सहीत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। बीजेपी विधायक रणधीर सावरकर, बलवंत मल्ले, पकाश पोहरे, ऋुषीकेश पोहरे, अनुप धोत्रे पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सचिन काले (38) एक इमारत में ठेकेदार के तौर पर कार्य करता है। उन्होने रायगड़ को ऑपरेटीव हाउसिंग सोसायटी इमारत के पुर्नविकास का कार्य हाथ में लिया था। काले मेसर्स धनलक्ष्मी बिल्डटेक कंपनी के सहभागी है। जब इमारत का पुर्नविकास कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ने 6 करोड़ 50 लाख का बिल दिया, जिसे लेकर विधायक और ठेकेदार के बीच कहासूनी हो गई। जिसके बाद इसकी शिकायत विक्रोली पुलिस स्टेशन में कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़