बहन पर चाकू से हमला

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

दहिसर - दहिसर पश्चिम के नवागांव में रहने वाले अनिल और गौरव राजभर ने अपनी सगी बहन पर चाकू से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की। जो आज कांदिवली के शताब्दी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इन आरोपियों ने घरेलू कलह के चलते अपनी बहन को मौत के घाट उतारने के लिए उसके गले पर चाकू से वार किया और बाद में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 7 दिसंबर की सुबह की है जब बोरीवली पश्चिम आईसी कालोनी चर्च के सामने एक खंडहर के पास दोनों भाइयों ने अपनी उन्नीस साल की बहन की जान लेने की कोशिश की। हमले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आरोपी अनिल और गौरव राजभर अपने परिवार के साथ दहिसर पश्चिम नवागांव में रहते हैं। उनकी बहन गावं से कुछ दिन पहले मुम्बई आयी थी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करके हमले के कारणों की वजह तलाश रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़