तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई.. मौत से हुआ ड्राइवर का सामना!

  • सय्यद जैन & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

पेडर रोड - मुंबई के पेडर रोड इलाके में बुधवार रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने के मिला। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा गाड़ी की हालत को देखकर ही लगाया जा सकता है। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार नरीमन प्वाइंट से वर्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार पेडर रोड पहुंची ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन हट गया और गाड़ी सीधे दूसरी तरफ रोड के किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई। 

हादसे में घायल वाहन चालक को इलाज के लिए नज़दीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। राहत की बात यह रही की इस हादसे के वक़्त कार में सिर्फ एक शख्स मौजूद था। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर नशे की हालत में तो नहीं था।


अगली खबर
अन्य न्यूज़