करोड़ों की चरस बरामद

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

भायखला – भायखला में नशीले पदार्थ की तस्करी करने आए दो लोगों को भायखला पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों के नाम मोहम्मद बाबु नुराल्ला खान (26), मोहम्मद जावेद सव्र्हर शेख (29) हैं।

इन दोनों के पास से 1 किलों 70 ग्राम चरस जप्त की गई है। इस चरस की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों रुपए है, यह जानकारी पुलिस ने दी है। इस मामले में एक व्यक्ति फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कुछ लोग भायखला स्थित रे रोड परिसर में नशीले पदार्थों की तस्करी करने आने वाले हैं पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़