ठेकेदारों के आगे बेबस बीएमसी !

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

बीएमसी ने 39 जगहों पर फ्रि पार्किंग की व्यवस्था की हैं ।लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कई जगहों पर ठेकेदार अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे हैं । नरीमन प्वाईंट के  वी.वी रोड पर होनेवाली पार्किंग में ठेकेदार एक घंटे के तीस रुपये तो दिनभर की पार्किग के लिए 90 रुपये लेते हैं । जब इस संबंध में बीएमसी अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होने पुलिस के पास जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़