जवानों के प्रति दुःख

सीमा पर दो भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमले और उनके शवों के साथ बर्बरता की कायराना हरकत के विरोध में अब पाकिस्तान के खिलाफ पूरा देश एक हो गया है। व्यंग्यचित्र कार प्रदीप म्हापसेकर ने इस कायराना पूर्ण हरकत का विरोध तो किया ही साथ ही अपने ही अंदाज में दुःख भी जताया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़