मॅरेथॉन टॉवर में आग

  • प्रसाद कामटेकर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

लोअर परेल - मॅरेथॉन टॉवर में मंगलवार रात को तकरिबन 11 बजे चौथी मंजिल पर फटाखों के कारण आग लग गई। मैरेथॉन टॉवर में रहनेवाले कर्मचारियों ने दीवाली के दौरान पटाखे फोड़े जिससे इमारत के एसी में आग लग गई। आग सातवें मंजिल तक पहुंच गई थी। दमकल की गाड़ियों को 1 घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़