सिलेंडर फटा, दो जख्मी

लाल डोंगर - चेंबुर लाल डोंगर परिसर की झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर फटने से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। यह घटना बुधवार की शाम 6.30 बजे घटी। घायल हुए धनंजय लांडगे व महादेव लांडगे को सायन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस आग को बुझाने में दमकल कर्मचारियों को भारी मशक्कत उठानी पड़ी। आखिरकार उन्हें आग बुझाने में सफलता मिली।

अगली खबर
अन्य न्यूज़