मुलुंड में डांस बार पर छापा !

मुंबई पुलिस पिछलें कुछ दिनों से डांस बारो पर शख्त रुख इंतियार कर रही है। कई इलाको में डांस बारो पर छापे मारे जा रहे है। गुरुवार रात मुलुंड इलाके में भी पुलिस ने एक डांस बार पर छापा मारा इस बार का नाम चंचल बार बताया जा रहा है, जो मुलुंड पश्चिम में स्थित है।

यह भी पढ़े- डांसबार पर हुआ नोटबंदी का असर

इस छापे में पुलिस ने 37 लड़कियां , बार के 14 कर्मचारी और वहां पर मौजूद 16 ग्राहको को हिरासत में लिया। पुलिस को अपने सुत्रों से ये खुफिया खबर मिली थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़