महिला सुरक्षा रक्षक पर चाकू से हमला

मुंबई सेंट्रल - बीएमसी में सुरक्षा रक्षक का काम करने वाली महिला पर उसके पति द्वारा चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रूपवती नाम की महिला का पति रामपाल शराब पीने का आदी है। रोज वह शराब पीकर रूपवती की पिटाई करता था। जिससे तंग आकर रूपवती पति का घर छोड़कर अपने मायके आग्रीपाड़ा में चली गई थी। शनिवार को रामपाल रुपवती के मायके जाकर उसे घर चलने के लिए मनाने लगा जिसे उसने मना कर दिया और काम पर चली गई। इससे नाराज होकर रामपाल ने रात 11 बजे काम पर से लौटते समय रूपवती पर चाकू से हमला कर दिया। रूपवती के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने रामपाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़