रेल टिकट ब्लैकमेलर गिरफ्तार

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

जोगेश्वरी पश्चिम - मंगलवार को अंधेरी आरपीएफ ने बहरामबाग के शक्तिनगर शॉप नम्बर 95 के पांडेय एंटरप्राइसेस में छापा मारकर तलाशी ली। जहां से ब्लैकमार्केटिंग के लिए रखे गए 4 ई टिकट बरामद किया गया। शॉप के मालिक भ्रमप्रकाश गिरिजाशंकर पांडेय से पूछताछ में पता चला कि वहां पिछले कई वर्षों से इसी तरह ई टिकट निकालकर ब्लैक में बेचा जाता है। इनका एक साथी रितेश गुप्ता फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। ये लोग फर्जी यूजर आईडी बनाते थे और ई टिकट निकालकर 200 से 300 ज्यादा दामों में टिकट बेच देते थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़